Rajkumar
Published: Sep 13 | Updated: Sep 15

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के आइजोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन 13 सितम्बर, 2025 को किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया।
    • यह मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।
  • चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं।
    • इसके अलावा इसमें 55 बड़े और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं।
  • लाभ : इस रेल संपर्क से मिजोरम और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को सुरक्षित, कुशल और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा।
    • इससे खाद्यान्न, उर्वरक और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।।

Tags


Latest Books