Rajkumar
Published: Sep 13 | Updated: Sep 15

  • प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति को kअखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थानl (AIIA), नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने अपना कार्यभार औपचारिक रूप से 13 सितम्बर, 2025 को ग्रहण कर लिया।
  • वह इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति की आयु तक (जो भी पहले हो), कार्यरत रहेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति से की गई है।

संक्षिप्त परिचय

  • इससे पूर्व प्रो. प्रजापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर कार्यरत थे।
  • वह गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर में भी लंबे समय तक शोध और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरूआत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में की थी।