Lok Chand Gupta
Published: Aug 13 | Updated: Aug 20

  • ‘71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स’ में जयपुर के फिल्ममेकर ऋषिराज अग्रवाल को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री’ श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन’ को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री’ श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • यह डॉक्यूमेंट्री अंगदान प्रक्रिया में काम करने वाले ट्रांसप्लांट कोआॅर्डिनेटर्स के जीवन और कार्यों पर केंद्रित है, जो अक्सर अनदेखे रह जाते हैं।
  • डॉक्यूमेंट्री में सुधा, भानु चंद्र्र, भानु प्रकाश और दिलीना जैसे कोआॅर्डिनेटर्स की व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी को सजीव ढंग से फिल्माया गया है।
  • इस फिल्म का विचार डॉ. राजेश चंदवानी (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी अहमदाबाद) के रिसर्च से प्रेरित है, जिन्होंने अंगदान में ट्रांसप्लांट कोआॅर्डिनेटर्स की भूमिका पर अध्ययन किया था।
  • यह वृत्तचित्र आईआईएमए के प्रोफेसर राजेश चांदवानी द्वारा निर्मित, स्टूडियो लीची के साथ सह-निर्मित की गई है।