- गंगनहर के शिलान्यास से लेकर इसके निर्माण कार्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर संभाग में ‘गंगनहर: सुशासन के 100 वर्ष’ राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा।
आयोजन की अवधि
- शुभारम्भ : 5 दिसम्बर, 2025 को फिरोजपुर (पंजाब) से (जहाँ महाराजा गंगासिंह ने 5 दिसंबर, 1925 को गंगनहर का शिलान्यास किया था।)
- इसकी शुरूआत फिरोजपुर से ‘राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह’ के साथ होगी।
- समापन : 26 अक्टूबर, 2027 को श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड पर (जहाँ इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था।)
- समापन समारोह को ‘राजस्थान के सुशासन की शताब्दी गाथा महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा।
- पहल : यह उत्सव केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर आयोजित किया जाएगा।
- विस्तार : लगभग दो वर्षों तक चलने वाले इस उत्सव में बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर) के प्रत्येक मंडी और कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आयोजित किए जाने वाले प्रमुख कार्यक्रम
- विकास का रोडमैप : इस दौरान आगामी 100 वर्ष में संभाग के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
- हनुमानगढ़ में सम्मान : वर्ष 1927 से वर्ष 2027 तक के 100 वर्षों में जन्मे 100 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान हनुमानगढ़ में किया जाएगा।
- ये वे लोग होंगे, जिन्होंने संभाग में रहकर कार्य किया और विशेष उपलब्धि हासिल की।
- धरती धोरां री में सम्मान समारोह : बीकानेर में बीकानेर-जयपुर रोड स्थित ‘धरती धोरां री’ में एक सम्मान समारोह आयोजित कर 100 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
- ये वे व्यक्ति होंगे जिनका जन्म बीकानेर संभाग में हुआ, लेकिन उन्होंने देश और दुनिया के विविध क्षेत्रों को अपनी कर्मभूमि बनाकर संभाग का नाम रोशन किया।
- चुरू में सम्मान समारोह : चूरू में आयोजित कार्यक्रम में संभाग के ऐसे 100 किसानों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाया और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।
- समिति : राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है।
परीक्षा हेतु उपयोगी बिंदु (Exam-Relevant Facts)
- Start–End: 5 Dec 2025 (Ferozepur) → 26 Oct 2027 (Shivpur Head, Sriganganagar)
- Heritage Mentions: महाराजा गंगासिंह, गंगनहर शिलान्यास/निर्माण पूर्णता तिथियाँ
- Division: Bikaner, Churu, Hanumangarh, Sriganganagar
- Key Events: Next-100 Roadmap, 100-100 सम्मान समारोह (जन-सेवा, प्रवासी उपलब्धि, प्रगतिशील किसान)
- Committee Head: ACS, Water Resources Dept.
समाचार से सम्बन्धित प्रश्न
प्रश्न 1: गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष समारोह बीकानेर संभाग में किस उपलब्धि को पूर्ण होने पर आयोजित किया जाएगा?
(A) महाराजा गंगासिंह के शासनकाल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर।
(B) गंगनहर की घोषणा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर।
(C) गंगनहर के शिलान्यास से लेकर इसके निर्माण कार्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 2: गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष समारोह का शुभारम्भ 5 दिसम्बर, 2025 को कहाँ से किया जाएगा, जहाँ महाराजा गंगासिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था?
(A) बीकानेर
(B) हनुमानगढ़
(C) फिरोजपुर (पंजाब)
(D) श्रीगंगानगर
प्रश्न 3: समारोह का समापन 26 अक्टूबर, 2027 को कहाँ आयोजित किया जाएगा, जहाँ इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था?
(A) पंजाब का फिरोजपुर
(B) चूरू का मंडी क्षेत्र
(C) बीकानेर-जयपुर रोड स्थित ‘धरती धोरां री’
(D) शिवपुर हैड