Lok Chand Gupta
Published: Jul 24 | Updated: Jul 26

  • नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ‘राजस्थानी तीज उत्सव 2025’ का शुभारंभ राजस्थान के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत द्वारा 23 जुलाई, 2025 को विधिवत रूप से किया गया।
  • 30 जुलाई, 2025 तक चलने वाले इस साप्ताहिक तीजोत्सव में राजीविका और रूडा द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल और फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा।
  • इस अवसर पर 27 व 28 जुलाई, 2025 को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
  • राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आनलाईन खरीदारी हेतु सरकार द्वारा विशेष ‘राजसखी ऐप/पोर्टल’ बनाया गया है जहां पर स्थानीय कारीगर अपने सामान को देश दुनिया में बिक्री के लिए प्रदर्शित कर सकते हैं।
  • इस मेले से दिल्ली में रह रहे अप्रवासी राजस्थानियों सहित दिल्लीवासियों को भी राजस्थान की रंगारंग शैली, सांस्कृतिक विरासत, हस्तकला से निर्मित उत्पाद, पारंपरिक संगीत, नृत्य, स्वादिष्ट व्यंजन और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

Tags


Latest Books