भारत ने अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त, 2025 को मनाया।
79वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली के लाल किले पर आयोजित किया गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया तथा 103 मिनट लम्बा भाषण दिया।
यह अब तक के किसी भी प्रधानमंत्री का लाल किले से दिया सबसे लम्बा भाषण है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 11 बार लगातार तथा जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार लाल किले से तिरंगा फहराया है।
लालकिले से तिरंगा के मामले में प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू के 17 बार और इंदिरा गांधी के 16 बार (1966 से मार्च 1977 तक लगातार 11 बार तथा 1980 से अक्टूबर 1984) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
थीम : इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस ‘नया भारत’ की थीम पर मनाया गया, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को दर्शाता है।
इस वर्ष के समारोह में ‘आॅपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी विशेष रूप से शामिल किया गया।
79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह : प्रमुख तथ्य
गार्ड आॅफ आॅनर का नेतृत्व : विंग कमांडर ए.एस. सेखों
समारोह में आमंत्रित विशेष मेहमान : लगभग 5,000
इनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 में भारतीय दल के सदस्य, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं।
समारोह में, सरपंच, मुखिया और ग्राम प्रधानों सहित देश भर के लगभग 210 निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभर में 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड प्रदर्शन आयोजित किए गए।
प्रधानमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ
सुदर्शन चक्र डिफेंस सिस्टम : देश सुदर्शन चक्र मिशन (भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित) लॉन्च करेगा।
यह मिशन सुदर्शन चक्र एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा जो दुश्मन के हमले को न्यूट्रलाइज तो करेगा ही करेगा, लेकिन कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिट बैक करेगा(इजराइल के आयरन डोम के समान)।
जनसांख्यिकी मिशन : इस मिशन के तहत देश में अवैध घुसपैठियों को रोका जाएगा।
नेक्स्ट जेन रिफॉर्म्स टास्क फोर्स : वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन के तहत इस टास्क फोर्स का गठन वर्तमान नीतियों, कानूनों, नियमों व प्रथाओं को वैश्विक परिवेश के अनुरूप बनाने के लिए किया जाएगा।