केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की उप-योजना के रूप में कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन (M-CADWM) के आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
इसके लिए Rs 1,600 करोड़ के शुरूआती परिव्यय को भी मंजूरी दी गई है।
उद्देश्य : इस योजना का उद्देश्य, मौजूदा नहरों या अन्य स्रोतों से निर्दिष्ट क्लस्टर में सिंचाई जल की आपूर्ति के लिए सिंचाई जल आपूर्ति नेटवर्क का आधुनिकीकरण करना है।
इसके तहत् 16वें वित्त आयोग की अवधि हेतु अप्रैल 2026 से ‘कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय योजना’ (National Plan for Command Area Development and Water Management) शुरू की जाएगी।