राजस्थान ने पूरे देश में मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में 103 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ पहले पायदान पर पहुंचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में अधिसूचित किए गए प्रावधानों से अब तक पूरे देश में प्रधान खनिज के 500 ब्लॉक आवंटित हुए हैं, इनमें से राजस्थान में ही देश के 20 प्रतिशत से अधिक यानी 103 ब्लॉक आवंटित हुए है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार के गत 18 माह के कार्यकाल में ही 64 ब्लॉकों का आॅक्शन हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अब तक की गई नीलामी में 77 ब्लॉकों के लिए माइनिंग लीज और 26 ब्लॉकों के लिए कंपोजिट लाइसेंस जारी किए गए हैं।
इनमें प्रमुख रूप से 75 लाइमस्टोन, 11 आयरन ओर, 5 बेसमेटल, 3 मैगनीज, 2 गोल्ड, 4 सिलियस अर्थ, 2 पोटाश और 1 गारनेट ब्लॉक शामिल हैं।
संदर्भ से
भारत सरकार के खान मंत्रालय ने इस वर्ष जनवरी में कोणार्क, ओडिशा में आयोजित राज्य खनन मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए राजस्थान को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।