मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9-16 सितम्बर, 2025 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।
प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम की अपने वर्तमान कार्यकाल में यह पहली विदेश द्विपक्षीय भारत यात्रा है।
इससे पहले डॉ. रामगुलाम मई 2014 में भारत आए थे, जब वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित एकमात्र गैर-सार्क नेता थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2025 में मॉरीशस की यात्रा की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चागोस द्वीप की संप्रभुता मॉरीशस को सौंपे जाने के लिए हुए समझौते पर रामगुलाम और मॉरीशस के लोगों को बधाई दी।
इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ‘उन्नत रणनीतिक साझेदारी’ को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया।
समझौते
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम की इस भारत यात्रा के दौरान आईआईटी मद्रास और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते संपन्न किए हैं।
इसके अलावा निम्न प्रमुख क्षेत्रों में भी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान तथा मॉरीशस समुद्र विज्ञान संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन
विद्युत क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
उपग्रहों और प्रक्षेपण यानों के लिए टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और दूरसंचार स्टेशन की स्थापना और अंतरिक्ष अनुसंधान, विज्ञान और अनुप्रयोग के क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत सरकार और मॉरीशस सरकार के बीच समझौता
हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण
अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरूपति की भी यात्रा करेंगे।