chronology2017
Published: Apr 15 | Updated: Apr 16

  • फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 का खिताब जीत लिया है।
  • मोहन बागान सुपर जायंट ने यह खिताब कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में 13 अप्रैल, 2025 को खेले गए फाइनल में बेंगलुरु एफसी को 2-1 से पराजित कर जीता।
  • ‘एमबीएसजी’ 2022-23 सीजन में अपनी पहली जीत के बाद यह मोहन बागान का दूसरा आईएसएल खिताब था।
  • इसके साथ ही ‘एमबीएसजी’ 2020-21 में मुंबई सिटी एफसी के बाद एक ही सीजन में लीग विनर्स शील्ड और आईएसएल कप दोनों जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गई है।