Rajkumar
Published: Sep 9 | Updated: Sep 12

  • केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दुबई में यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना का अनावरण किया।
  • उन्होंने इस परियोजना का अनावरण दुबई में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में 9 सितम्बर, 2025 को किया।
  • यह परियोजना डाक विभाग (DoP), एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) द्वारा विकसित यह पहल भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) को यूपीयू इंटरकनेक्शन प्लेटफॉर्म (IP) के साथ एकीकृत करती है।
    • इससे डाक नेटवर्क की पहुंच यूपीआई की गति और सामर्थ्य के साथ जुड़ जाएगी।
  • यह परियोजना चार पहलुओं- 1. निर्बाध डेटा-संचालित लॉजिस्टिक्स के माध्यम से जुड़ना; प्रत्येक प्रवासी और डिजिटल उद्यम को सस्ती डिजिटल वित्तीय सेवाएं प्रदान करना; 3. एआई, डिजीपिन और मशीन लर्निंग के साथ आधुनिकीकरण करना; और 4. यूपीयू समर्थित तकनीकी सेल के साथ दक्षिण-दक्षिण साझेदारी के माध्यम से सहयोग करना पर आधारित है।

Tags


Latest Books