Lok Chand Gupta
Published: Aug 7 | Updated: Aug 12

  • राइजिंग राजस्थान की पृष्ठभूमि में ‘राईजिंग राजस्थान पर्यटन सेक्टर एमओयूज एक्सेलरेटिंग ग्राउंड ब्रेकिंग निवेशक संवाद’ का आयोजन जयपुर के होटल गणगौर में 6 अगस्त, 2025 को किया गया।
    • इस क्रम में ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव’ 11-12 दिसम्बर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
  • इस निवेशक संवाद में 79 एमओयू होल्डर्स की उपस्थिति में राईजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए निवेशकों के लम्बित विषय यथा भूमि आवंटन, भूमि रूपांतरण, भवन स्वीकृति योजनाओं या अन्य मुद्दों को शीघ्रता से निस्तारण करने हेतु चर्चा की गई।
  • इसके साथ ही टूरिज्म फाइनेंस कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा होटल निर्माण की ऋण आवश्यकताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

निवेश में साझा की गई जानकारियाँ

  • ‘राइजिंग राजस्थान’ के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र में अब तक लगभग 1600 निवेश समझौते किए जा चुके हैं। इनमें होटल, रिसॉर्ट, हेरिटेज प्रॉपर्टीज, वेलनेस सेंटर, ईको टूरिज्म और अन्य नवाचार आधारित परियोजनाएं शामिल हैं।
  • जिनमें कुल Rs 1.37 लाख करोड़ का निवेश एवं एक लाख नब्बे हजार व्यक्तियों को रोजगार संभावित है।
  • इनमें से 29 परियोजनाएँ पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं, जबकि 213 परियोजनाओं के ग्राउन्ड ब्रेकिंग पूरे किए जा चुके हैं।
    • इनमें कुल Rs 28,200 करोड़ का निवेश और 13500 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।
  • राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही दो नई नीतियाँ लाएगी।
    • पहली ‘राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति’, जिससे राजस्थान को एक वैश्विक फिल्म शूटिंग हब बनाया जा सकेगा।
    • दूसरी नई ‘समग्र पर्यटन नीति’ जो पर्यटन अवसंरचना, रोजगार सृजन और अनुभव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देगी।