राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में ‘शहरी सेवा शिविर’ का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर, 2025 को जयपुर के मालवीय नगर से किया।
राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़े’ का भी शुभारम्भ किया।
शिविरों में किए जाने वाले कार्य
‘शहरी सेवा शिविरों’ में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, ब्लैक स्पॉट खत्म करने, सड़कों, नालियों तथा सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरूस्त करने, पार्कों-चैराहों के सौंदर्यकरण सहित विभिन्न जन उपयोगी कार्य किए जाएंगे।
ये शिविर वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेंगे, जहां जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस और सीवर कनेक्शन जैसी सेवाएं तत्परता से मिलेंगी।
इसके अलावा लीज होल्ड, फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे तथा नामांतरण और नाम हस्तांतरण जैसे कार्य भी नई गति से पूरे होंगे।