राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में 8 सितम्बर, 2025 को किया गया।
इस एक दिवसीय मसाला कॉन्क्लेव में प्रदेश के मसालों से जुड़े कृषकों, व्यापारियों, निर्यातकों एवं अन्य मसाला हितधारकों ने भाग लिया।
इस “राजस्थान मसाला कांक्लेव-2025” का उद्देश्य राज्य के मसाला बायर सेलर के मध्य समन्वय स्थापित करना था।
इस कांक्लेव में मसाला हितधारक किसानों, व्यापारियों, प्रसंस्करणकतार्ओं एवं निर्यातकों के लिए विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक एवं प्रोफेसरों के द्वारा गुणवत्तायुक्त मसाला उत्पादन, विपणन निर्यात प्रक्रिया, फसलोंत्तर प्रबंधन और जैविक मसाले उत्पादन की जानकारी प्रदान की गई।।