आर्मी-डे परेड का भव्य आयोजन 15 जनवरी, 2026 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में किया जाएगा।
यह पहली बार होगा जब भारतीय सेना द्वारा आर्मी-डे परेड का आयोजन आर्मी क्षेत्र से बाहर आमजन के समक्ष किया जाएगा।
उद्देश्य : इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना अधिक प्रबल बनाना तथा दुनिया में बदलते भारत की उभरती तस्वीर प्रस्तुत करना है।
प्रमुख कार्यक्रम
सेना दिवस परेड कार्यक्रम के दिन परेड संरचना के तहत पैदल सैनिक दस्ते, टैंक, तोप, मिसाइल, भारतीय सेना बैण्ड, मोटर साइकिल शो तथा विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
भारतीय सेना के युद्ध कौशल और सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के लिए शौर्य संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
‘आर्मी-डे परेड’ के दौरान अलग-अलग दिवसों पर रक्तदान शिविर, आॅनर रन, साइकिल रैली, नो यॉर आर्मी जैसी सेना दिवस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आर्मी-डे परेड में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पर्यटकों सहित आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।