Rajkumar
Published: Sep 17 | Updated: Sep 18

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस (17 सितम्बर, 2025) के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025′ की शुरूआत की गई।
    • इस अभियान का शुभारम्भ जयपुर के सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
  • उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन करने के साथ ही सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण किया एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

पृष्ठभूमि

  • 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है।
  • वर्ष 2014 में भारत में केवल 38 प्रतिशत घरों में शौचालय थे, वहीं 11 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण से यह आंकड़ा वर्तमान में 100 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर के दोनों नगर निगम (जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज) राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-20 में शामिल हुए हैं।
  • डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग शहरों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
  • वहीं, जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज दोनों को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में 3-स्टार रेटिंग मिली है।
  • जयपुर ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी मिला है।