राजस्थान रोडवेज को डीजल की बचत के लिए ‘स्कॉच आर्डर ऑफ़ मेरिट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
रोडवेज की तकनीकी शाखा के अधिकारियों ने बसों की बेहतर मॉनिटरिंग और नई तकनीकी वजह से एक वर्ष में 9 लाख लीटर डीजल की बचत की। इस डीजल बचत की वजह से रोडवेज को एक साल में करीब Rs 8 करोड़ का लाभ हुआ है।