Lok Chand Gupta
Published: Aug 11 | Updated: Aug 12

  • राजस्थान रोडवेज को डीजल की बचत के लिए ‘स्कॉच आर्डर ऑफ़ मेरिट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • रोडवेज की तकनीकी शाखा के अधिकारियों ने बसों की बेहतर मॉनिटरिंग और नई तकनीकी वजह से एक वर्ष में 9 लाख लीटर डीजल की बचत की। इस डीजल बचत की वजह से रोडवेज को एक साल में करीब Rs 8 करोड़ का लाभ हुआ है।