मुख्य तथ्य और संदर्भ (Key Facts & Context)
- साझेदारी की तिथि: 9 अक्टूबर, 2025
- हस्ताक्षरकर्ता संस्थाएं:
- राजीविका (RAJIVIKA): राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद
- C3: सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज
- मिशन/योजना: दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)
- उद्देश्य: DAY-NRLM के अंतर्गत जेंडर एकीकरण (Gender Integration) को सुदृढ़ करना एवं संस्थागत तंत्र को मजबूत बनाना।
साझेदारी के प्रमुख उद्देश्य (Primary Objectives)
- राजीविका की संस्थागत संरचना में जेंडर एकीकरण को सुदृढ़ करना।
- प्रभावी कार्यान्वयन हेतु जेंडर एक्शन प्लान एवं स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) विकसित करना।
- महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को जेंडर भेदभाव, महिला अधिकारों एवं आजीविका में जेंडर प्राथमिकताओं के एकीकरण हेतु सशक्त बनाना।
कार्य एवं तकनीकी सहयोग
- जेंडर रिसोर्स सेंटर (Gender Resource Center): C3 द्वारा ब्लॉक स्तर पर इन केंद्रों के संचालन हेतु तकनीकी और संस्थागत सहयोग दिया जाएगा।
- केंद्रों का कार्य: जेंडर मुद्दों पर क्षमता निर्माण (Capacity Building), केस प्रबंधन एवं विभिन्न सरकारी विभागों (महिला एवं बाल विकास, पुलिस, पंचायती राज) के साथ अभिसरण (Convergence) स्थापित करना।
पहल के अपेक्षित लाभ (Expected Benefits)
- राजस्थान के 50,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG) लाभान्वित होंगे।
- महिलाओं के लिए जेंडर सेंसिटिविटी ट्रेनिंग, लीडरशिप डेवलपमेंट एवं अवेयरनेस प्रोग्राम्स का आयोजन।
- महिला उद्यमियों एवं जमीनी स्तर की महिला नेतृत्वकतार्ओं के लिए जेंडर-रेस्पॉन्सिव वातावरण का विकास।