Lok Chand Gupta
Published: Jul 3 | Updated: Jul 9

  • राज्य सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।
  • राजीव शर्मा ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक का पदभार 3 जुलाई, 2025 को ग्रहण कर लिया।
  • उन्होंने इस पद पर राज्य के पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का स्थान लिया है।
    • पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के 30 जून, 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद संजय अग्रवाल को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
  • इससे पहले शर्मा नई दिल्ली में ब्यूरो आॅफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल पद पर कार्यरत थे।

राजीव शर्मा : संक्षिप्त परिचय

  • उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के निवासी राजीव शर्मा की पहली पोस्टिंग 1992 में डीएसपी जोधपुर सिटी के तौर पर हुई थी और वर्ष 2006 में वह एसपी से डीआईजी बने।
  • राजीव शर्मा राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो, एसडीआरएफ और राजस्थान पुलिस अकादमी जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
  • इसके अलावा वह जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ में एसपी रहे हैं।