नेशनल मास्टर्स क्लासिक एवं इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बाड़मेर (राजस्थान) की अनीता ने राठी चार पदक जीते हैं।
इस चैम्पियनशिप के 63 किग्रा मास्टर वन भार वर्ग में भाग लेते हुए अनीता राठी एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक जीतने में सफल रहीं।
अनीता ने बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने स्क्वाट, डेड लिफ्ट के अलावा ओवरआॅल में कुल 290 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक हासिल किए।
‘नेशनल मास्टर्स क्लासिक एवं इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप’ का आयोजन अगस्त 2025 में केरल राज्य पॉवरलिफ्टिंग संघ एवं पॉवरलिफ्टिंग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कोझिकोड (कालीकट) में किया गया था।