Rajkumar
Published: Oct 21 | Updated: Oct 25

  • लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केन्द्र ने उद्घाटन के पाँच माह के अंदर ही ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप डिलीवरी के लिए तैयार कर ली है।
  • हरी झंडी : ब्रह्मोस मिसाइलों की इस पहली खेप को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) ने संयुक्त रूप से 18 अक्टूबर, 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • पहली खेप रवाना होने के अवसर पर, डीजी (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग 40 करोड़ रुपये का जीएसटी बिल और चेक सौंपा, जो राज्य के लिए राजस्व सृजन का प्रतीक है
  • उक्त कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने बूस्टर भवन का उद्घाटन किया तथा बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन भी देखा।

सम्बन्धित तथ्य :

लखनऊ फैसिलिटी सेंटर

  • “ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर लखनऊ” के सरोजिनी नगर के भटगांव में स्थित है।
  • इस केन्द्र का निर्माण 200 एकड़ में 380 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
  • ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केन्द्र, लखनऊ “उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे” (UPDIC) का एक महत्वपूर्ण घटक है।
  • ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 11 मई, 2025 को किया गया था।
  • इस केंद्र की उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष लगभग 100 मिसाइल प्रणालियों की है।
  • अगले वित्तीय वर्ष से इस इकाई का कारोबार लगभग 3,000 करोड़ रुपये और जीएसटी संग्रह लगभग 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
  • उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे (UPDIC) के सभी छह नोड्स (लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट) पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं

ब्रह्मोस मिसाइल

  • “ब्रह्मोस मिसाइल” को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूस की रक्षा कम्पनी “मशीनोस्ट्रोयेनिया” द्वारा विकसित किया गया है।
  • भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस का निर्यात किया है तथा विगत एक महीने में दो देशों के साथ लगभग 4,000 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

समाचार पर आधारित प्रश्न

प्रश्न 1. ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया?
(A) विशाखापट्टनम
(B) लखनऊ
(C) पुणे
(D) हैदराबाद

प्रश्न 2.  ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन कब किया गया था?
(A) 26 जनवरी 2025
(B) 15 अगस्त 2025
(C) 11 मई 2025
(D) 5 जून 2025

प्रश्न 3. ब्रह्मोस सुविधा केंद्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता कितनी है?
(A) 50 मिसाइल प्रणालियाँ
(B) 75 मिसाइल प्रणालियाँ
(C) 100 मिसाइल प्रणालियाँ
(D) 150 मिसाइल प्रणालियाँ

प्रश्न 4. ब्रह्मोस मिसाइल की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों में से एक बनाती है?

  • (A) केवल पारंपरिक वारहेड ले जाने की क्षमता
  • (B) धीमी गति, सटीक मार्गदर्शन और कम लागत
  • (C) सुपरसोनिक गति, सटीक मार्गदर्शन और शक्ति का संयोजन
  • (D) केवल एयर-लॉन्च प्लेटफॉर्म के साथ संगतता