केन्द्र सरकार द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्यात के अन्तिम आंकड़ों के अनुसार राज्य के निर्यात में 16 प्रतिशत से अधिक की रेकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।
इन आंकड़ों के अनुसार राज्य का कुल निर्यात वर्ष 2022—23 में 83,704.24 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 97,171.68 करोड़ रुपये हो गया है।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही (अप्रेल से जून, 2025) में राज्य का निर्यात 25,212.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जो कि गत वर्ष की प्रथम तिमाही के मुकाबले 14.37 प्रतिशत अधिक है।
मुख्य वृद्धि क्षेत्र : राज्य ने जैम एण्ड ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, एग्रो एण्ड फूड प्रोडक्ट, प्लास्टिक प्रोडक्ट, एवं लेदर प्रोडक्ट के निर्यात में मुख्य रूप से वृद्धि दर्ज की है।