चीन द्वारा हाल ही में विश्व का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार्गो प्लेन लॉन्च किया है।
ऑटोफ्लाइट कंपनी द्वारा निर्मित इस विमान को ‘वी 2000सीजी कैरीऑल’ (V2000CG CarryAll) नाम दिया गया है।
चीन के दो टन के इस इलेक्ट्रिक वर्टिकलटेकऑफएंडलैंडिंग (eVTOL) विमान द्वारा विश्व का पहला अपतटीय तेलप्लेटफॉर्म कार्गो मिशन 3 अगस्त, 2025 को पूरा किया।
शून्य उत्सर्जन करने वाला यह विमान लगभग 124 मील प्रति घंटे की गति से 400 किलोग्राम (880 पाउंड) भार ढो सकता है तथा एक बार चार्ज करने पर 124 मील तक की दूरी तय कर सकता है।