विश्व बैंक ने भारत को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में शामिल किया है।
विश्व बैंक की नवीनतम रिपोर्र्ट के अनुसार भारत का गिनी सूचकांक 25.5 है और यह भारत को विश्व में आर्थिक दृष्टि से चौथा सर्वाधिक समतावादी देश बनाता है।
भारत से पहले तीन देश स्लोवाक गणराज्य (24.1), स्लोवेनिया (24.3) और बेलारूस (24.4) हैं।
विश्व बैंक ने जिन 167 देशों के आंकड़े जारी किए हैं, उनमें से भारत ‘मध्यम रूप से कम’ असमानता श्रेणी में आता है और यह ‘कम असमानता’ समूह में शामिल होने से बस एक अंश दूर है।
उल्लेखनीय है कि गिनी सूचकांक से जाना जा सकता है कि किसी देश में किस प्रकार लोगों के बीच समान रूप से आय, सम्पत्ति और खपत का बटवारा होता है।