Rajkumar
Published: Sep 24 | Updated: Sep 25

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के अंतर्गत समर्पित स्टार्टअप एक्सेलरेटर प्लेटफॉर्म- kवेवएक्सl (WaveX)  ने पूरे भारत में सात नए इनक्यूबेशन सेंटर शुरू करने की घोषणा की है।  ये सात केन्द्र भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) मुंबई के अलावा होंगे।

यह पहली बार है जब एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) और एक्सआर (Extended Reality) क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के लिए विशेष रूप से एक समर्पित एक्सेलरेटर-सह-इनक्यूबेटर कार्यक्रम शुरू किया गया है।

  • नए घोषित ये केन्द्र निम्नलिखित संस्थानों में स्थापित किए जाएंगे-
    • भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली
    • आईआईएमसी, जम्मू
    • आईआईएमसी, ढेंकनाल, ओडिशा
    • आईआईएमसी, कोट्टायम, केरल
    • आईआईएमसी, अमरावती, महाराष्ट्र
    • भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे, महाराष्ट्र
    • सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई), कोलकाता, पश्चिम बंगाल

लाभ :

  • इन इनक्यूबेशन नेटवर्कों के शुभारंभ के साथ, स्टार्टअप्स को आईआईसीटी, एफटीआईआई, एसआरएफटीआई और अन्य सहयोगी इनक्यूबेटरों के माध्यम से फिल्म निर्माण, गेम डेवलपमेंट, संपादन और परीक्षण के लिए उन्नत सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी।

सुविधाएं और सहायता:

  • चयनित स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सुविधाएं, उद्योग जगत और केंद्र तथा राज्य सरकारों से संपर्क, वित्त पोषण सहायता, बिक्री और विपणन मार्गदर्शन की सुविधाएं मिलेंगी।
  • प्रत्येक इन्क्यूबेशन सेंटर में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी:
    • सह-कार्य स्थान, एवी/डिजिटल प्रयोगशालाएं और स्टूडियो (ग्रीन रूम, फोटो/वीडियो उत्पादन सुविधाएं)
    • हाई-स्पीड लैन/वाई-फाई, होस्टिंग सर्वर, क्लाउड क्रेडिट (एडब्‍ल्‍यूएस/गूगल) और इंडियाएआई कंप्यूट सेवाएं
    • ओटीटी, वीएफएक्स, वीआर, गेमिंग, एनीमेशन, प्रकाशन और पोस्ट-प्रोडक्शन में सैंडबॉक्स परीक्षण के अवसर
    • वैश्विक नेताओं और उद्योग विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और सलाह
    • मास्टरक्लास, केंद्रित बूटकैंप, पॉलिसी क्लीनिक और निवेशक संपर्क सत्र

वेवएक्स के बारे में

वेवएक्स, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के तहत एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म है जिसे मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक तकनीकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।।