Rajkumar
Published: Sep 2 | Updated: Sep 5

  • ब्यावर नगर परिषद द्वारा आयोजित ‘श्री वीर तेजा मेला­2025’ का शुभारम्भ 1 सितम्बर, 2025 को किया गया
  • मेले का शुभारम्भ जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक द्वारा तेजा चौक स्थित श्री वीर तेजा मंदिर में पूजा­अर्चना कर किया गया।
  • ‘श्री वीर तेजा मेला’ के दौरान ब्यावर के सुभाष उद्यान में भव्य सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई।
  • मेले में शामिल हुए केंद्र्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘लोकल फॉर लोकल’ की महत्ता पर बल देते हुए मेलों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, कला और उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्‌वान किया।