Lok Chand Gupta
Published: Jul 5 | Updated: Jul 9

  • सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को नौसेना के फाइटर स्ट्रीम में 4 जुलाई, 2025 को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है।
  • इसके साथ ही आस्था पूनिया देश की ऐसी पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्हें नौसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया है।
  • मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव हिसावदा की सब-लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया अब मिग-29K जैसे रूसी मूल के उन्नत लड़ाकू विमान उड़ाएंगी।
  • विंग्स ऑफ गोल्ड : विशाखापत्तनम स्थित आईएनएस डेगा में आयोजित एक समारोह के दौरान आस्था पूनिया और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से भी सम्मानित किया गया।
    • यह सम्मान दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर दिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि नौसेना पहले से ही टोही विमानों और हेलीकॉप्टरों में पायलट और एयर आॅपरेशंस अधिकारियों के रूप में महिलाओं को शामिल कर चुकी है, लेकिन लड़ाकू विमान के पायलट के तौर पर पूनिया का शामिल होना एक नए अध्याय की शुरूआत है।

Tags


Latest Books