Rajkumar
Published: Aug 26 | Updated: Sep 4

  • भारतीय वायुसेना के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग­21 को राजस्थान से रिटायर करने की औपचारिक शुरूआत कर दी गई है।
  • वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बीकानेर के नाल एयरबेस पर मिग­21 को आखिरी बार 25 अगस्त 2025 को उड़ाया।
    • मिग­21 फाइटर जेट की आखिरी 2 स्क्वॉड्रन (36 मिग‑21) राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस पर तैनात है। इन्हें नंबर 3 स्क्वॉड्रन कोबरा और नंबर 23 स्क्वॉड्रन पैंथर्स के नाम से जाना जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना में 62 वर्ष तक सेवा देने के बाद मिग­21 लड़ाकू विमान सितम्बर, 2025 में सेवानिवृत्त होगा और इसकी सेवाएँ आधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाएँगी।
    • चंडीगढ़ एयरबेस में फाइटर जेट का मुख्य विदाई कार्यक्रम होगा।
  • मिग­21 के सेवानिवृत्त होने पर एलसीए ‘तेजस’ इसका स्थान लेंगे।