भारतीय वायुसेना के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग21 को राजस्थान से रिटायर करने की औपचारिक शुरूआत कर दी गई है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बीकानेर के नाल एयरबेस पर मिग21 को आखिरी बार 25 अगस्त 2025 को उड़ाया।
मिग21 फाइटर जेट की आखिरी 2 स्क्वॉड्रन (36 मिग‑21) राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस पर तैनात है। इन्हें नंबर 3 स्क्वॉड्रन कोबरा और नंबर 23 स्क्वॉड्रन पैंथर्स के नाम से जाना जाता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना में 62 वर्ष तक सेवा देने के बाद मिग21 लड़ाकू विमान सितम्बर, 2025 में सेवानिवृत्त होगा और इसकी सेवाएँ आधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाएँगी।
चंडीगढ़ एयरबेस में फाइटर जेट का मुख्य विदाई कार्यक्रम होगा।
मिग21 के सेवानिवृत्त होने पर एलसीए ‘तेजस’ इसका स्थान लेंगे।