Rajkumar
Published: Sep 22 | Updated: Sep 23

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा जिले के नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से kनमो युवा रन- नशामुक्त भारत के लिएl दौड़ का शुभारंभ 21 सितम्बर, 2025 को किया।

  • इसी क्रम में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्त भारत के लिए अलवर के कम्पनी बाग से प्रताप आॅडिटोरियम तक आयोजित 2.5 किमी की kनमो युवा रनl को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम

  • नमो युवा रन में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन सहित बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह के भाग लेकर नशामुक्ति का संकल्प लिया।
  • इस युवा रन का संदेश है कि सभी मिलकर नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी नशामुक्त बनाएंगे।
  • इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को नष्ट करता है, जबकि खेल और अनुशासन जीवन को नई दिशा देते हैं।
    • अलवर में आगामी 8 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन का आयोजन होगा।

विशेष

  • अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0(ASKU 2.0) के विधानसभा स्तर के पहले चरण की सभी खेल (क्रिकेट के अतिरिक्त) प्रतियोगिताएं 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच होंगी। सेमीफाइनल्स 7 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच होंगे।

Tags


Latest Books