राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलगुरु पद पर 11 अगस्त, 2025 को नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेश के अनुसार प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (जो भी पहले) के लिए की गई है।
प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय के बारे में
प्रो. नंदकिशोर उपाध्याय का जन्म सन 1965 ग्राम-भंटी, जिला-सीवान, बिहार में हुआ।
उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी.ए. (हिन्दी), एम.ए. (हिन्दी), त्रिपुरा. डी. तथा तेलुगु (एडवांस बाइट) की डिग्री प्राप्त की।
पांडेय राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों में, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में पाठक, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।
इसके साथ ही वह फ्रेंचाइसी राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पृष्णि के निदेशक, कला अकादमी-अधिष्ठाता के रूप में कार्य कर चुके हैं।
डॉ. पांडे वैज्ञानिक और तकनीकी वैज्ञानिक आयोग के अध्यक्ष रह रहे हैं।
वर्तमान में इंग्लिश इंस्टिट्यूट, आगरा के निदेशक पद पर कार्यरत्त हैं।