Lok Chand Gupta
Published: Aug 13 | Updated: Aug 20

  • भारत की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ ‘अंतर्राष्ट्रीय खनन एवं धातु परिषद’ (International Council on Mining and Metals-ICMM) में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
    • ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ वर्ष 2021 के बाद ‘आईसीएमएम’ का यह पहला नया सदस्य है।
  • स्वतंत्र विशेषज्ञ समीक्षा पैनल (आईईआरपी) की सिफारिशों के आधार पर, आईसीएमएम की परिषद द्वारा कठोर स्वतंत्र मूल्यांकन और अनुमोदन के बाद ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ को यह सदस्यता मिली है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘आईसीएमएम’ में विश्व की 25 अग्रणी खनन व धातु कंपनियां शामिल हैं, जो जिम्मेदार व सस्टेनेबल खनन के लिए मानक तय करती हैं।