भारत की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ ‘अंतर्राष्ट्रीय खनन एवं धातु परिषद’ (International Council on Mining and Metals-ICMM) में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ वर्ष 2021 के बाद ‘आईसीएमएम’ का यह पहला नया सदस्य है।
स्वतंत्र विशेषज्ञ समीक्षा पैनल (आईईआरपी) की सिफारिशों के आधार पर, आईसीएमएम की परिषद द्वारा कठोर स्वतंत्र मूल्यांकन और अनुमोदन के बाद ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ को यह सदस्यता मिली है।
उल्लेखनीय है कि ‘आईसीएमएम’ में विश्व की 25 अग्रणी खनन व धातु कंपनियां शामिल हैं, जो जिम्मेदार व सस्टेनेबल खनन के लिए मानक तय करती हैं।