Chronology Team
Published: Jan 21 | Updated: Jan 22

राजस्थान के झुंझुनूं जिले की युवा तेज गेंदबाज हैप्पी कुमारी खीचड़ ने क्रिकेट जगत में प्रदेश का मान बढ़ाया है। हाल ही में संपन्न हुई महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, हैप्पी कुमारी खीचड़ अंडर-19 एशिया कप के लिए चयनित होने वाली जिले की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। वह राजस्थान अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में चयन

  • टीम: हैप्पी कुमारी खीचड़ को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने खरीदा है।
  • ऑक्शन प्राइस: उन्हें उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा गया।
  • डेब्यू: हैप्पी कुमारी खीचड़ ने 19 जनवरी 2026 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपना WPL डेब्यू किया।

प्रमुख उपलब्धियां

  • अंडर-19 एशिया कप: हैप्पी कुमारी खीचड़ अंडर-19 एशिया कप टीम के लिए चयनित होने वाली और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली झुंझुनूं की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
  • कप्तानी: हैप्पी कुमारी खीचड़ बीसीसीआई (BCCI) की राजस्थान अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान की टीम ने अंडर-19 टी20 मुकाबले में टॉप 10 में जगह बनाई, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी गई।
  • राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (SGFI): 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्होंने राजस्थान टीम की कप्तानी की और रजत पदक (Silver Medal) जीता। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया।
  • इमर्जिंग प्लेयर: जुलाई 2025 में उन्हें बीसीसीआई इमर्जिंग महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भी चुना गया था।

खिलाड़ी का परिचय और पृष्ठभूमि

  • मूल निवास: वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कुमावास (Kumawas) गांव की रहने वाली हैं।
  • खेलने की शैली: वह एक दाएं हाथ की तेज गेंदबाज (Right-arm Fast Bowler) हैं। महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाजी (Pace Bowling) उनकी मुख्य ताकत है।
  • एथलेटिक्स से क्रिकेट: क्रिकेट में आने से पहले हैप्पी 100 मीटर और 200 मीटर की धावक (Sprinter) थीं। उन्होंने 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया।

अभ्यास प्रश्नोत्तरी

  • प्रश्न: हाल ही में चर्चा में रहीं महिला क्रिकेटर हैप्पी कुमारी खीचड़ का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

उत्तर: कुमावास गांव, झुंझुनूं

  • प्रश्न: हैप्पी कुमारी खीचड़ को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में किस टीम ने शामिल किया है?

उत्तर: गुजरात जायंट्स

No quiz selected.