भारत सहित विश्वभर में 11वाँ ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ 21 जून, 2025 को मनाया गया।
इस अवसर पर नई दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संयुक्त सहयोग से मनाया गया।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है।
उल्लेखनीय है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का विचार पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान प्रस्तावित किया गया था।
इसके तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।