Lok Chand Gupta
Published: Aug 17 | Updated: Aug 20

  • वर्तमान में महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्‍णन (C P Radhakrishnan) को आगामी (17वें) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए देश में सत्तारूढ़ एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है।
  • उन्होंने ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु अपना नामांकन एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में 21 अगस्त, 2025 को दाखिल किया।
  • उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथि : केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त, 2025 को जारी की गई।
    • मतदान एवं मतगणना : 9 सितम्बर, 2025 [मतदान नई दिल्ली स्थित संसद भवन के प्रथम तल पर कमरा संख्या एफ-101 (वसुधा) में होगा।

चुनाव प्रक्रिया :

  • सामान्य स्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य व राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य तथा लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। इस प्रकार कुल सांसदों की संख्या 788 है।
  • वर्तमान में राज्यसभा में 5 और लोकसभा में एक सीट रिक्त है। इसलिए 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में यह संख्या 782 होगी। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव जीत में 391 सांसदों (50%) के समर्थन की जरूरत होगी।
    • क्योंकि सभी निर्वाचक सांसद होते हैं, इसलिए प्रत्येक वोट का मूल्य समान (एक) होता है।
  • पृष्ठभूमि : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई, 2025 को अचानक अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद से यह पद रिक्त है।
    • उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

सीपी राधाकृष्‍णन : संक्षिप्त परिचय

  • पूरा नाम : चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन
  • उपनाम (समर्थकों द्वारा प्रदत्त) : तमिलनाडु का मोदी
  • जन्म : 4 मई, 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में
  • सांसद : 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से
  • राज्यपाल : 2023 में झारखंड के तथा 31 जुलाई, 2024 से महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल