Lok Chand Gupta
Published: Jun 23 | Updated: Jun 23

  • बारिश के मौसम के दृष्टिगत प्रदेशभर में 1 जुलाई से 15 अगस्त, 2025 को ‘स्टॉप डायरिया कैपेंन’ आयोजित किया जाएगा।
    • इसके साथ ही, 24 जून-9 जुलाई, 2025 को पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
  • स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत उक्त अवधि के दौरान आशा सहयोगिनी के माध्यम से ओआरएस एवं जिंक की गोली के वितरण के साथ ही इनके समुचित उपयोग के बारे में भी आमजन को बताया जाएगा।
  • 24 जून-9 जुलाई, 2025 को आयोजित किए जाने वाले पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों की बीपी व डायबिटीज जांच, वय वंदन योजना के तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच, टीकाकरण, टीबी की जांच सहित विभिन्न प्रकार की सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी।