प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के काराकाट में लगभग Rs 48,520 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला 30 मई, 2025 को रखी और राष्ट्र को समर्पित की।
नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना :
इस अवसर प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद जिले में लगभग Rs 29,930 करोड़ की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, चरण-II (3*800 मेगावाट) की आधारशिला रखी।
इसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र में किफायती बिजली उपलब्ध होगी।
सड़क परियोजनाएँ : उपर्युक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने निम्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी-
एनएच-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाना।
वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाना।