भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक बड़ी छलांग लगाई है, जिससे भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
उक्त जानकारी नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) शासी परिषद की 10वीं बैठक में नीति आयोग के सीईओ ने 25 मई, 2025 को दी।
नीति आयोग के सीईओ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है।
बीवीआर सुब्रह्मण्यम उम्मीद जताई कि भारत अगले ढाई से तीन साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्र्रा कोष (IMF) द्वारा 22 अप्रैल, 2025 को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट (WEO) रिपोर्ट में कहा गया था कि 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी।