chronology2017
Published: Jun 11 | Updated: Jun 11

  • राजस्थान में राज्य के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • राज्यपाल के आदेश के बाद उन्होंने 10 जून, 2025 को पदभार ग्रहण कर लिया।
  • यू. सी. साहू जून 2026 तक अर्थात 12 माह आरपीएससी के अध्यक्ष पद पर रहेंगे।
  • 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं।
  • उन्होंने ने 1991 में राजस्थान में जोधपुर एएसपी के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी।

रविप्रकाश मेहरड़ा

  • उत्कल रंजन साहू द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक पद से त्यागपत्र देने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।