chronology2017
Published: May 26 | Updated: May 26

  • राजस्थान के सीकर जिले की बेटी और CISF की उप-निरीक्षक गीता समोता ने 19 मई, 2025 को 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया।
  • इसके साथ गीता माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
  • वर्ष 2011 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती हुई गीता का वर्ष 2015 में औली स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान में छह सप्ताह के बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम के लिए चयन हुआ। वर्ष 2017 में उन्होंने उन्नत पर्वतारोहण प्रशिक्षण पूरा किया।
  • इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2021 और 2022 में चार महाद्वीपों की चोटियों ऑस्ट्रेलिया की माउंट कोजीस्को, रूस की माउंट एल्ब्रस, तंजानिया की माउंट किलिमंजारो और अर्जेंटीना की माउंट एकॉनकागुआ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।